बिजौलिया(दीपक राठौर) नव नियुक्त एसडीम बंशीधर योगी की अध्यक्षता में आने वाली 26 जनवरी 2024 गणतंत्र दिवस के सफल आयोजन को लेकर पंचायत समिति सभागार में बैठक आयोजित हुई। बैठक के अंतर्गत प्रधान आशा देवी भील, उपप्रधान कैलाश धाकड़ , ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दिलीप सिंह, पंचायत समिति सदस्य हितेंद्र सिंह राजोरा, सरपंच प्रतिनिधि शिव चंद्रवाल, सचिव विनोद तोषनीवाल, के साथ ही अलग-अलग विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। बैठक में पुरस्कार वितरण , टेंट व्यवस्था लाइट व्यवस्था आदि की माकूल व्यवस्था पर चर्चा की गई है।